रिपोर्टर रामब्रज कुशवाहा स्थान धौलपुर दिनाक। 08/01/2022 स्लाग – श्रुति शर्मा बनी मिस धौलपुर 2022 एंकर – धौलपुर में हुआ प्रतियोगिता का आयोजन,धौलपुर जिला मुख्यालय पर वैष्णवी फाउंडेशन के संयोजन से धौलपुर में पहली बार सौंदर्य प्रतियोगिता का आयोजन किया वीडियो – जिसमें से धौलपुर निवासी श्रुति शर्मा पुत्री शिवकुमार शर्मा को मिस धौलपुर 2022 चुना गया,जबकि जाकी निवासी नीशू उपाध्याय फर्स्ट रनर अप एवं धौलपुर निवासी अंजलि गोधनिया सेकंड रनर अप रही,प्रतियोगिता में कुल 40 सुंदरियों ने भाग लिया इससे पहले सभी प्रतियोगिताओं ने रैंप पर कैटवॉक किया,मिस धौलपुर 2022 का खिताब जीतने वाली श्रुति शर्मा ने मीडिया से खाद बातचीत में कहा कि आज आज उन्हें बेहद खुशी है कि उन्हें मिस धौलपुर 2022 चुना गया है,उन्होंने धौलपुर की लड़कियों से आगे बढ़कर ऐसे आयोजनों में भाग लेने एवं अपनी प्रतिभा को उजागर करने का आह्वान किया उन्होंने प्लेटफार्म उपलब्ध कराने के लिए वैष्णवी फाउंडेशन की अध्यक्ष रितु पांडे को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया इस मौके पर मिस इंडिया क्लेम कांटेक्ट 2021 विजेता जिसका मुद्गल ने कहा कि धौलपुर जैसे छोटे शहर में सुंदर प्रतियोगिता का आयोजन कराना बहुत बड़ी बात है उन्होंने धौलपुर वासियों से अपनी संकीर्ण सोच से बाहर निकलकर ऐसे आयोजनों में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया,ताकि धौलपुर की लड़कियों को एक मुकाम हासिल हो सके फाउंडेशन की अध्यक्ष रितु पांडे ने कहा उनका शुरू से ही यह प्रयास रहा है कि अन्य शहरों की तरह धौलपुर की लड़कियां भी इस ग्लैमर की दुनिया में आगे आए और धौलपुर का नाम राज्य देश एवं विश्व में रोशन कर सकें इसी वजह से उन्होंने यह आयोजन कराया है कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीपी शर्मा ने ऐसे आयोजन के लिए आयोजकों को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा नेता हरि निवास प्रधान ने धौलपुर की बेटियों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया एवं कहा कि धौलपुर में ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए ऐसे आयोजनों में जितनी संभव मदद उन पर होगी वह हमेशा करने के लिए तैयार रहेंगे अन्य अतिथियों में महेंद्र दुबे वैष्णवी फाउंडेशन की संरक्षक अल्पना गुप्ता इस मौके पर वैष्णवी फाउंडेशन के सचिव लोकेश पांडे प्रबंधक जानवी पांडे प्रेरणा कम था असलम खान रितेश गुप्ता आकाश पाराशर पवन सैनी कमल सैनी गौरव पांडे आदि उपस्थित थे

https://youtu.be/84aXe8W35n0

एबीवीपी धौलपुर ने सौपा 11 सूत्रीय मांग को लेकर सौपा ज्ञापन धौलपुर।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई धौलपुर द्वारा 11 सूत्री...

पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत पुष्कर मेला आयोजन की मांगी अनुमति चंबल एक्सप्रेस न्यूज़,! अजमेर- पाली/ जोगेश्वर शौकीन रावत राजपूत...

सत्येन्द्र बघेला विराट बजरंग सेना के जिलाध्यक्ष नियुक्त धौलपुर।विराट बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओर राष्ट्रीय कोर कमेटी की अनुशंसा...

*अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा REET परीक्षार्थियों के लिए की गई व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन का किया आभार व्यक्त...

You may have missed

रिपोर्टर रामब्रज कुशवाहा स्थान धौलपुर दिनाक। 08/01/2022 स्लाग – श्रुति शर्मा बनी मिस धौलपुर 2022 एंकर – धौलपुर में हुआ प्रतियोगिता का आयोजन,धौलपुर जिला मुख्यालय पर वैष्णवी फाउंडेशन के संयोजन से धौलपुर में पहली बार सौंदर्य प्रतियोगिता का आयोजन किया वीडियो – जिसमें से धौलपुर निवासी श्रुति शर्मा पुत्री शिवकुमार शर्मा को मिस धौलपुर 2022 चुना गया,जबकि जाकी निवासी नीशू उपाध्याय फर्स्ट रनर अप एवं धौलपुर निवासी अंजलि गोधनिया सेकंड रनर अप रही,प्रतियोगिता में कुल 40 सुंदरियों ने भाग लिया इससे पहले सभी प्रतियोगिताओं ने रैंप पर कैटवॉक किया,मिस धौलपुर 2022 का खिताब जीतने वाली श्रुति शर्मा ने मीडिया से खाद बातचीत में कहा कि आज आज उन्हें बेहद खुशी है कि उन्हें मिस धौलपुर 2022 चुना गया है,उन्होंने धौलपुर की लड़कियों से आगे बढ़कर ऐसे आयोजनों में भाग लेने एवं अपनी प्रतिभा को उजागर करने का आह्वान किया उन्होंने प्लेटफार्म उपलब्ध कराने के लिए वैष्णवी फाउंडेशन की अध्यक्ष रितु पांडे को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया इस मौके पर मिस इंडिया क्लेम कांटेक्ट 2021 विजेता जिसका मुद्गल ने कहा कि धौलपुर जैसे छोटे शहर में सुंदर प्रतियोगिता का आयोजन कराना बहुत बड़ी बात है उन्होंने धौलपुर वासियों से अपनी संकीर्ण सोच से बाहर निकलकर ऐसे आयोजनों में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया,ताकि धौलपुर की लड़कियों को एक मुकाम हासिल हो सके फाउंडेशन की अध्यक्ष रितु पांडे ने कहा उनका शुरू से ही यह प्रयास रहा है कि अन्य शहरों की तरह धौलपुर की लड़कियां भी इस ग्लैमर की दुनिया में आगे आए और धौलपुर का नाम राज्य देश एवं विश्व में रोशन कर सकें इसी वजह से उन्होंने यह आयोजन कराया है कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीपी शर्मा ने ऐसे आयोजन के लिए आयोजकों को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा नेता हरि निवास प्रधान ने धौलपुर की बेटियों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया एवं कहा कि धौलपुर में ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए ऐसे आयोजनों में जितनी संभव मदद उन पर होगी वह हमेशा करने के लिए तैयार रहेंगे अन्य अतिथियों में महेंद्र दुबे वैष्णवी फाउंडेशन की संरक्षक अल्पना गुप्ता इस मौके पर वैष्णवी फाउंडेशन के सचिव लोकेश पांडे प्रबंधक जानवी पांडे प्रेरणा कम था असलम खान रितेश गुप्ता आकाश पाराशर पवन सैनी कमल सैनी गौरव पांडे आदि उपस्थित थे

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.